Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / *प्रथम शिक्षिका व हमारी प्रेरणा सावित्री बाई फुले की पुण्यतिथि पर उनके चरणों मे मेरे एक कविता शमर्पित*

*प्रथम शिक्षिका व हमारी प्रेरणा सावित्री बाई फुले की पुण्यतिथि पर उनके चरणों मे मेरे एक कविता शमर्पित*

Spread the love

*प्रथम शिक्षिका व हमारी प्रेरणा सावित्री बाई फुले की पुण्यतिथि पर उनके चरणों मे मेरे एक कविता शमर्पित*

*डॉ. सावित्री भगोरे*

*माँ देवी सावित्री शिक्षिया की आप अग्रणी*
     *नारी को शक्तिशाली बनाने वाली आप जग में थी न्यारी*
  *हौसला बुलन्द कर नारी का, बनी आप हम सब की प्यारी*
   *जब थी धरा पर मौजूद नही कहलाई तुम प्रथम शिक्षित नारी*
  *हम नारी नतमस्तक है आपके अलख जगाने वाले हौसले पर*
   *आप ही तो हो जो लगती हो आज भी हमे दुनिया मे सबसे प्यारी*
*आप ने ही दीपक जलाया प्रथम शिक्षिका बन समाज मे*
        *जो गुमान करती है आप पर आज की शिक्षित नारी*
   *मैं तो आपके नाम को माता-पिता से पा कर हुई धन्य*
            *तो बड़ी हो कर आपके करकदमो पे चल कर शिक्षिया को ही अपनाया,*
           *प्रेरणा आपकी बनू में आज हमारी है बारी*
  *कर कदमो पे में चल रही तुम्हारे में तो हुँ तुम्हारी आभारी*
     *गुमान करती हुँ की मिला मुझे सावित्री नाम व शिक्षया रूपी काम भी तुम्हारा*
  *देना आशीष मुझे की दूर तलक चलू आपके कर कदमो पर*
    *ओर जगा पाऊँ दुनिया मे अलख शिक्षा की कहलाउ शीर्ष नारी*
    *भले ही में तो जग की बनू एक उच्च शिक्षित नारी*
           *पर रहना चाहूंगी मैं कदमो में तुम्हारी*
   *मिला जो मुझे भी नाम तुम्हारा खुद में डॉ.सावित्री कहलाई*
   *दे दो मां आशीष मुझे भी, चलूं तुम्हारे कदमों पर।*
           *मान बढ़ाऊ सदा तुम्हारा ध्यान लगाऊं शिक्षा पर*
    *नमन करती हूं आपके हौसले जज्बे, शिक्षया को*   
           *जिससे ले प्रेरणा आज की नारी*
   *जो बन गई जग में सबकी राजदुलारी*

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *