*प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रयासों से आपरेशन गंगा को मिल रही सफलता*
*विद्यार्थियों को कोई कष्ट नहीं होंने देंगे : मुख्यमंत्री श्री चौहान यूक्रेन से भारत वापसी और गृह नगर तक पहुँच रहे मध्यप्रदेश के विद्यार्थी*
*भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, छिंदवाड़ा, रतलाम, बड़वानी और नर्मदापुरम के विद्यार्थी आए वापस*
*श्योपुर:-संजय यादव बाबा*
प्रदेश के विभिन्न स्थानों के ऐसे विद्यार्थी जो यूक्रेन में फंसे हुए थे, वे सुरक्षित अपने परिवारों तक पहुँच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के प्रयासों और मध्यप्रदेश सरकार के आवश्यक समन्वय से विद्यार्थियों को भारत लाने और गृह नगर तक सुविधाजनक ढंग से पहुंचाने के कार्य को सफलता मिल रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के आज 9 छात्रों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालकर भारत वापस लाया गया है। उन्हें उनके घर पहुँचाया जा रहा है। इनमें भोपाल और ग्वालियर के 2, जबलपुर, इंदौर, छिंदवाड़ा, रतलाम और नर्मदापुरम के एक-एक छात्र शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यूक्रेन से स्वदेश तक और फिर मध्यप्रदेश तक वापसी की प्रक्रिया में विद्यार्थियों को कोई कष्ट नहीं होने देंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व वाली संकल्पबद्ध सरकार ने भारतीय विद्यार्थियों को यूक्रेन से मातृभूमि वापस लाने के लिए “आपरेशन गंगा” संचालित किया जा रहा है। भारत सरकार के अथक प्रयास सफल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार के प्रयास तब तक नहीं रुकेंगे जब तक यूक्रेन में फंसे सभी विद्यार्थी सुरक्षित घर नहीं लौट जाते।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कल नई दिल्ली में आवासीय आयुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ यूक्रेन से विद्यार्थियों की वापसी के संबंध में चर्चा और समीक्षा की थी। विद्यार्थियों के परिवारों से भी केंद्रीय मंत्री, सांसद, राज्य सरकार के मंत्री और विधायक सहित अन्य जन-प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी निरंतर संवाद कर आवश्यक जानकारियों का आदान-प्रदान कर रहे हैं।