*”संविधान दिवस”* के उपलक्ष्य में निबन्ध और स्लोगन प्रतियोगिताओं का महाविद्यालय स्तर पर आयोजन*
शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय, श्योपुर में *26 नवम्बर को “संविधान दिवस”* के उपलक्ष्य में निबन्ध और स्लोगन प्रतियोगिताओं का महाविद्यालय स्तर पर आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की छात्राओं ने कॉरोना – गाइडलाइन का पालन करते हुए सहभागिता दर्ज कराई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – पूनम प्रजापति बी.ए. तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान – कोमल परमार बी. ए. द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान – पूनम मीणा बी.ए. तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया।
इसीप्रकार *संविधान* की थीम पर आधारित *स्लोगन प्रतियोगिता* में प्रथम स्थान – पूनम प्रजापति बी.ए. तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान – कोमल परमार बी. ए. द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान – अर्चना गुप्ता एवं मुस्कान अंसारी बी.कॉम. प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया ।
प्रतियोगिताओं में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.डी.राठोर एवं शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय, श्योपुर के प्रभारी प्राचार्य प्रो. ए. के. दोहरे सहित निर्णायक सदस्यों में डॉ. महेश कुमार कुशवाह, प्रो. खेमराज आर्य, प्रो. प्रताप सिंह शाक्य, डॉ. संगीता शाक्य, प्रो. ममता शर्मा, प्रो. रामदयाल मकवाना आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं का संचालन कार्यक्रम – समिति संचालक डॉ. परवीन वर्मा द्वारा किया गया |