Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / धार / *ऑनलाइन माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रसार हमारा लक्ष्य है: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव* *बाबा यादव-9926010429*

*ऑनलाइन माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रसार हमारा लक्ष्य है: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव* *बाबा यादव-9926010429*

Spread the love

*ऑनलाइन माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रसार हमारा लक्ष्य है: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव*

*बाबा यादव-9926010429*

स्नातक स्तर पर वीडियो व्याख्यान के निर्माण हेतु उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के छठवें बैच का कल दिनांक 2 अगस्त को विधिवत शुभारंभ हुआ | कार्यक्रम में माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन एवं अपर आयुक्त चंद्रशेखर वालिंबे की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आरंभ इस एफडीपी के समन्वयक डॉ. प्रज्ञेष कुमार अग्रवाल, विशेष कर्तव्य अधिकारी, रूसा, उच्च शिक्षा विभाग के स्वागत उद्बोधन के साथ हुआ।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि स्नातक स्तर पर वीडियो व्याख्यान के निर्माण का लक्ष्य उच्च शिक्षा विभाग की एक अभिनव पहल है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं। इससे पूर्व विभाग द्वारा पांच एफडीपी को सफलता पूर्वक संपन्न कराया जा चुका है और आज छठवें बैच का आरंभ हुआ है। इन एफडीपी के माध्यम से उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण वीडियो व्याख्यानों के निर्माण हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है। 21 विषयों के लगभग 1400 प्राध्यापक इससे लाभान्वित होने वाले है|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्तमान परिस्थिति में ऑनलाइन अध्ययन की आवश्यकता पर बल देते हुए विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस सम्पूर्ण आयोजन को बहुत महत्वपूर्ण माना और निर्देशित किया कि ऑनलाइन माध्यम से भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमारे विद्यार्थियों तक पहुंचाने हेतु यथा संभव प्रयास किए जाए। उन्होंने एफडीपी के सफल संचालन के लिए आयोजन समिति को भी बधाई दी। इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख सचिव अनुपम राजन ने नई शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमारी प्राथमिकता है और ऑनलाइन माध्यम में भी इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने विभाग की उपलब्धियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा विभाग ने ओपन बुक से लेकर वीडियो व्याख्यान तक कई अभिनव पहल की हैं, जो विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। सर्वप्रथम उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा प्रयोग की गई ओपन बुक प्रणाली को तो अन्य प्रदेशों द्वारा भी सराहा एव अपनाया गया|
प्रमुख सचिव महोदय ने सभी प्रतिभागियों को आश्वस्त किया कि उनकी किसी भी अकादमिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान हेतु उच्च शिक्षा विभाग सतत् प्रयत्नशील रहेगा|
अपर आयुक्त चंद्रशेखर वालिंबे ने पिछले पांच एफडीपी की उल्लेखनीय उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी और बताया कि यह एफडीपी पूर्णतया विभाग द्वारा संचालित हो रहीं हैं और विभाग के ही विषय विशेषज्ञों का इसमें योगदान रहा है।
उन्होंने बताया कि भविष्य में इस एफडीपी से प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा बनाए गए वीडियो व्याख्यानों से न सिर्फ प्रदेश के अपितु पूरे देश के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे|
उल्लेखनीय है कि इस एफडीपी के छठवें बैच में 220 प्रतिभागी सहभागिता कर रहें हैं। इन प्रतिभागियों में मध्यप्रदेश के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पदस्थ प्राध्यापक, सहप्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं अतिथि विद्वान शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिलीप गुप्ता , एवं सुश्री दीपा सिंह द्वारा किया गया। इस पूरी एफडीपी का नेतृत्व कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रज्ञेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में एक 15 सदस्यीय तकनीकी समिति के द्वारा किया जा रहा है।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *