Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / *आजादी के अमृत महोत्सव के अतंर्गत एडीआर भवन पर कार्यक्रम आयोजित जिला न्यायालय से गांधी चैक तक निकाली प्रभातफेरी* *इसी तारतम्य में आदर्श व अग्रिम महाविद्यालय में हुआ पौधारोपण*

*आजादी के अमृत महोत्सव के अतंर्गत एडीआर भवन पर कार्यक्रम आयोजित जिला न्यायालय से गांधी चैक तक निकाली प्रभातफेरी* *इसी तारतम्य में आदर्श व अग्रिम महाविद्यालय में हुआ पौधारोपण*

Spread the love

*आजादी के अमृत महोत्सव के अतंर्गत एडीआर भवन पर कार्यक्रम आयोजित जिला न्यायालय से गांधी चैक तक निकाली प्रभातफेरी*

*इसी तारतम्य में आदर्श व अग्रिम महाविद्यालय में हुआ पौधारोपण*

*श्योपुर:-बाबा*
मा. प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री प्रदीप मित्तल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अतंर्गत 02 अक्टूबर गांधी जंयती के उपलक्ष्य में जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन के परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विशेष न्यायाधीश मा. श्री रविन्दर सिंह ने कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी जन्मदिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूॅ। उन्होने नालसा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि जिला विधिक सेवा के माध्यम से नागरिको को विधिक योजनाओं की जानकारी देने की व्यवस्था निरंतर जारी है। जिला न्यायालय परिसर से भी गांधी चैक तक प्रभातफेरी निकाली जा रही है। यह प्रभातफेरी जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन से प्रारंभ होकर गांधी चौक पर समाप्त होगी। इस अवसर पर समाजसेवी प्रभातफेरी राम अवतार शर्मा ने गांधी जंयती के अवसर पर भजन प्रस्तुत किये।
इस कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश मा. श्री रविन्दर सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब श्री मनोज कुमार मडलोई, जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पवन कुमार बांदिल, सीजेएम श्री दिनेश सिंह राणा, प्रथम न्यायिक मजिस्टेट श्री रविन्द्र गुप्ता, न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी श्री अनुराग खरे, न्यायिक मजिस्टेट श्री सौरभ कुमार सिंह, न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी सुश्री मिताली पाठक, न्यायिक मजिस्टेट श्री कुलदीप नामदेव  एसडीओपी श्री रामतिलक मालवीय, सहायक संचालक जनंसपर्क श्री जेपी राठौर, डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, काॅलेज के प्रोफेसर डाॅ ओपी शर्मा, प्रो. श्री एके दौहरे, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री विभूति तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके सोलंकी, सीएमएचओ डाॅ बीएल यादव, अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी, पैरालीगल वालेण्टियर्स, पैनल लाॅयर्स, सहित एनसीसी, एनएसएस के छात्र-छात्राएं शिक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रधान न्यायाधीश मा. श्री प्रदीप मित्तल के नेतृत्व में जिला न्यायालय के एडीआर भवन से महात्मा गांधी जी पुण्यतिथि पर प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रभातफेरी शिवपुरी रोड से होती हुई स्टेडियम, जिला चिकित्सालय से रेलवे स्टेशन होकर जयस्तभ के पास गांधी चैक पर समाप्त हुई। प्रभातफेरी के माध्यम से विधिक योजनाओं की जानकारी और नालसा योजना का संदेश जन-जन तक पहुंचाने की पहल की। 
*अमृत महोत्सव के अतंर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में भी निकाली प्रभातफेरी*
प्रधान न्यायाधीश मा. श्री प्रदीप मित्तल के निर्देशन में ‘‘भारत का अमृत महोत्सव’’ के अंतर्गत न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा समिति श्योपुर श्री पवन कुमार बांदिल की पहल पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रो के अंतर्गत विधिक सेवा समिति विजयपुर तथा पैरालीगल वालेण्टियर्स के माध्यम से ग्राम पंचायत कोटरा, ग्राम बलावनी एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़ौदा में प्रातः 08 बजे से 09ः30 बजे तक के तहत प्रभातफेरी का आयोजन किया गया।
पैनल इंडिया जागरूकता एवं आउटरीच प्रोग्राम का लाईव प्रसारण समय 11 बजे से 12 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर द्वारा जिला स्तर पर सार्वजनिक स्थान जैसे-निषादराज भवन एवं गांधी चैक, सिटी कोतवाली पर किया गया, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में लाईव प्रसारण कर ग्रामीणजन को जागरूक किया गया।
*जिला चिकित्साल के वार्ड में फल वितरित*
प्रधान न्यायाधीश मा. श्री प्रदीप मित्तल एवं अन्य न्यायाधीशों द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर जिला चिकित्सालय श्योपुर के सामान्य वार्ड में भर्ती मरीजो को फल वितरित किये। साथ ही मरीजों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। इसी प्रकार नवजात शिशु वार्ड में बच्चों को रखने और भर्ती करने की सुविधा का अवलोकन किया। साथ ही सीएमएचओ डाॅ बीएल यादव से जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को उपलब्ध कराई जाने वाली चिकित्सा सुविधाओ की जानकारी ली।
*महाविद्यालय में भी किया गया पौधरोपण*
इसी तारतम्य में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में युवा पीढ़ी में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए शासकीय महाविद्यालय के आदर्श व अग्रणी महाविद्यालय  श्योपुर में लीड कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस.डी.राठौर के निर्देशन में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. ओपी शर्मा ने बताया की 75 पौधे लगाए गए साथ ही उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा एनसीसी के विद्यार्थीयों की सहभागिता रही एवं कॉलेज के स्टाफ ने पौधारोपण के लिए युवाओं को प्रेरित किया।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *