डीएनयु टाईम्स, इंदौर
डॉ अर्पण जैन की कलम से
निजी अस्पतालों का हो सकता है औचक निरीक्षण- विश्वास सारंग
मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने एक वीडियों कॉन्फ्रेस के दौरान कहा कि ‘मध्यप्रदेश सरकार ने ऑक्सीजन ऑडिट करवाया, जिससे मध्यप्रदेश में 15-20% कमी आई है। मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरी करने के लिए प्रयासरत हैं।’
इसके साथ श्री सारंग ने यह भी कहा कि ‘प्रदेश के निजी अस्पतालों का प्रशासनिक अधिकारियों एवं सरकार द्वारा औचक निरीक्षण किया जाएगा, जिन अस्पतालों ने अपने अस्पताल की बेड उपलब्धता को लेकर गलत जानकारी दी उस अस्पताल के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।’