*एसडीएम साहब की त्वरित कार्यवाही 6 प्रकरणों में आर्थिक सहायता स्वीकृत*
*लाभान्वित लोगो ने कहा हमारे दुख में मशीहा बने एसडीएम साहब*
*श्योपुर:-संजय बाबा यादव*
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा नदी, नहर, स्टॉप डैम में डूबने एवं सर्पदंश के 06 प्रकरणों में 04-04 लाख रूपयें के मान से 24 लाख रूपयें की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
श्री गुरूप्रीत सिंह पुत्र श्री गुरूवाज सिंह निवासी अजापुरा की सीप नदी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री गुरूवाज सिंह उर्फ सतवाज सिंह को, श्रीमती फोरन्ती बाई पत्नि श्री गिर्राज प्रजापति निवासी ढोढपुर की मृत्यु सर्पदंश से होने पर उनके पति श्री गिर्राज प्रजापति को, सेवा पुत्री सूजर बंजारा निवासी सलमान्या की स्टॉप डैम में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री सूजर बंजारा को, श्री चन्द्रप्रकाश पुत्र श्री शंकरलाल माली निवासी कस्बा बडौदा की नहर में पैर फिसलकर डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नि श्रीमती रामसिया बाई माली को, श्री सुनील पुत्र श्री प्रेमशंकर जाटव निवासी कस्बा बडौदा की नहर में पैर फिसलने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री प्रेमशंकर जाटव को एवं श्री रवि पुत्र श्री वकील निवासी कस्बा बडौदा की नहर में पैर फिसलने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री वकील को क्रमशः 04-04 लाख रूपये के मान से उक्त 06 प्रकरणों में 24 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।