डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
कलेक्टर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न
इंदौर 16 अगस्त 2020
कोरोना की निरंतर बढ़ती हुई परिस्थितियों के मद्देनज़र इंदौर वासियों को अधिक सावधानी और जागरुकता की ज़रूरत है। आने वाले समय में कोई भी धार्मिक त्यौहारों के आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं होंगे। किसी भी तरह के धार्मिक जुलूसों को निकालने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी। यह निर्णय गत दिवस आयोजित शांति समिति की बैठक में लिया गया। एआईसीटीएसएल कार्यालय प्रांगण में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह, आयुक्त नगर निगम सुश्री प्रतिभा पाल, डीआईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ एवं अन्य जन प्रतिनिधिगण क़ाज़ी डॉक्टर इशरत अली और गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।