*राजस्व की टीम ने श्योपुर के सलापुरा स्थित कॉलोनी का सीमांकन किया*
श्योपुर:-एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल के निर्देश पर आरआई श्री टीएस लकडा एवं पटवारी तथा अन्य राजस्व टीम द्वारा सलापुरा स्थित लोकेश विहार कॉलोनी का सीमांकन किया गया। जिसमें पाया गया कि कॉलोनी की भूमि से लगी शासकीय भूमि सर्वे क्र. 185 रकबा लगभग 4 बिसवा को कॉलोनी में शामिल कर रोड बनाया गया है। इस संबंध में प्रतिवेदन तैयार कर कॉलोनाईजर के विरूद्ध कार्यवाही हेतु तहसीलदार श्योपुर को भेजा गया है।