Breaking News
Home / Bureau / होम आइसोलेशन तथा कोरोना संबंधी अन्य कार्यों के लिये 32 थानों के लिये आरआरटी टीम गठित

होम आइसोलेशन तथा कोरोना संबंधी अन्य कार्यों के लिये 32 थानों के लिये आरआरटी टीम गठित

Spread the love

डीएनयु टाईम्स(धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)

होम आइसोलेशन तथा कोरोना संबंधी अन्य कार्यों के लिये 32 थानों के लिये आरआरटी टीम गठित

इंदौर 17 अप्रैल, 2021

इंदौर में लोक स्वास्थ्य एवं बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत देखते हुए एवं उनके प्रभावी नियंत्रण के लिये थानावार आरआरटी टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक थाने पर आर.आर.टी. चिकित्सको की ड्यूटी लगायी गयी है।

टीम के प्रत्येक सदस्य दिये गये आदेशानुसार प्रतिदिन स्क्रीनिंग/रेफर/होम आईसोलेशन/ किये गये मरीजों की रिपोर्ट अपने क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सम्पर्क में रहकर एवं सूचना मिलने पर तत्काल अपने टीम से सम्पर्क कर संबंधित क्षेत्र में टीम को भेजकर सूचित करेंगे। रिपोर्ट को कम्पाईल करके प्रतिदिन कंट्रोलरुम (GSITS) होम आईसोलेशन हेतु डॉ. भूपेन्द्र सिंह शेखावत एवं आर आर टी चिकित्सक अपनी रिर्पोट को कम्पाईल करके प्रतिदिन कंट्रोलरुम (GSITS) में डॉ. अनिल डोंगरे को स्थानीय कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करेगें।

इस संबंध में जारी आदेशानुसार सेंट्रल कोतवाली और एमजी रोड़ थाना के लिये डॉ. संतोष मौरे, तुकोगंज थाना के लिये डॉ. फय्युदिन शेख, संयोगितागंज थाना के लिये डॉ. भूपेन्द्र सिंह, पलासिया थाना के लिये डॉ. धमेन्द्र चौहान तथा डॉ. पंकज अवासिया, छोटी ग्वलाटोली के लिये डॉ. जितेन्द्र अहिरवार, विजय नगर के लिये डॉ. हितेश पाटंकर और डॉ. महेन्द्र धानके, एमआईजी के लिये डॉ. नंदिनी अहिरवार और डॉ. राहुल गुप्ता, लसुड़िया के लिये डॉ. शिवप्रताप यादव और डॉ. नवीन चंद्रवंशी, खजराना के लिये डॉ. अशोक अच्युत, कनाडिया के लिये डॉ. नीरज यादव और डॉ. चिराग सिमारे, तिलकनगर के डॉ. हिना नाज, आजाद नगर के लिये डॉ. सूरज राय, राऊ के लिये डॉ. आशुतोष पाराशर, तेजाजी नगर के लिये डॉ. शालु सय्यद, परदेशीपुरा के लिये विरेन्द्र सिंह लोधी, बांणगंगा के लिये डॉ. अशोक साहू और डॉ. ज्योति केथवास, हीरा नगर के लिये डॉ. तेजस पोरवाल और डॉ. मयूरी चौधरी, जूनी इंदौर के लिये डॉ. वैशाली चतुर्वेदी और डॉ. रितेश गड़रिया, रावजी बाजार के लिये डॉ. प्रशांत चौहान, भवरकुआं के लिये डॉ. निलेश राठौर और डॉ. अश्विनी, छात्रीपुरा के लिये डॉ. धमेन्द्र सोलंकी, सराफा और पंढ़रीनाथ के लिये डॉ. हेमन्त सिंह, मलहारगंज के लिये डॉ. ममता नागदिया, और प्रखर टिकरिया, सदर बाजार के लिये डॉ. संजय सिंह पवार, एरोड्रम के लिये डॉ. नेहा जैन और मोहम्मद शाकिब गौरी, गांधी नगर के लिये डॉ. अकबर खान, अन्नपूर्णा के लिये डॉ. रितु चौहान और डॉ. गोलु जाटव, चंदन नगर के लिये डॉ. नदीम खान, राजेन्द्र नगर के लिये डॉ. तारीख हुसैन और आशिष मालवीय तथा द्वारकापुरी के लिये डॉ. अजय मालवीय को तैनात किया गया है।

सेंट्रल कोतवाली, एमजी रोड़ तथा तुकोगंज के लिये एसडीएम श्री अंशुल खरे, संयोगितागंज, पलासिया तथा छोटी ग्वालटोली के लिए एसडीएम श्रीमती विशाखा देशमुख, विजयनगर, एमआईजी तथा लसूडिया के लिए एसडीएम श्री रवि सिंह, खजराना, कनाडिया तथा तिलक नगर के लिए एसडीएम श्री अक्षय मरकाम, आजाद नगर, राऊ तथा तेजाजी नगर के लिए श्री मुनीष सिंह सिकरवार, परदेशीपुरा, बाणगंगा तथा हीरानगर के लिए श्री सुनील झा, जूनी इंदौर, रावजी बाजार तथा भवरकुआं के लिए श्री नरेंद्र नाथ पांडे, छतरीपुरा, सराफा और पढ़रीनाथ के लिए श्री शाश्वत शर्मा, मल्हारगंज, सदर बाजार, एरोड्रम तथा गांधीनगर के लिए श्री पराग जैन, अन्नपूर्णा, चंदननगर, राजेंद्र नगर तथा द्वारकापुरी के लिए श्री प्रतुल सिन्हा मॉनिटरिंग करेंगे। उक्त अधिकारियों का पर्यवेक्षण संबंधित एडीएम देखेंगे।

About DNU TIMES

Check Also

बेमिसाल इंदौर ने बनाई मिसाल, रंगपंचमी की गैर में शामिल हुए 5 लाख से ज्यादा लोग, गैर के कुछ देर बाद ही नगर निगम ने चमकाई सड़कें

Spread the loveडीएनयु टाइम्स, इंदौर बेमिसाल इंदौर ने बनाई मिसाल, रंगपंचमी की गैर में शामिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *