*कलेक्टर की मौजूदगी में इंदौर चोइथराम सब्जी एवं फल मंडी का हुआ सैनिटाइजेशन*
*पूरे कोरोना काल मे अब 22 वाहनों से एक साथ सैनिटाइजेशन का हुआ कार्य*
*इंदौर:-बाबा यादव*
कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु शहर के विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजेशन कार्य किया जा रहा है, इसी क्रम में कलेक्टर मनीष सिंह, अपर आयुक्त संदीप सोनी और एसडीएम की उपस्थिति में चोइथराम सब्जी एवं फल मंडी में पूरे कोरोना काल मे जब संक्रमितों की संख्या जब घटने लगी तब बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। अपार आयुक्त संदीप सोनी ने इस बड़ी उपलब्धि पर बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर मनीष सिंह सुबह 7:30 बजे चोइथराम मंडी पहुंचे एवं उनकी उपस्थिति में कोविड-19 रोकथाम के लिए आज चोइथराम सब्जी मंडी के संपूर्ण क्षेत्र में 22 वाहनों के माध्यम से जिसमें 360 डिग्री 10 ट्रैक्टर, 6 बड़ी प्रेशर मशीन, दो जेट प्रेशर मशीन 4 जेट टैंकर के माध्यम से संपूर्ण क्षेत्र में कार्य किया गया !