*शास महाविद्यालय और आदर्श गर्ल्स कॉलेज श्योपुर ने आयोजित किया कोरोना वेक्सीनशन जागरूकता के लिए इंटरनेशनल वेबिनार*
*श्योपुर:-संजय यादव बाबा*
*श्योपुर के गवर्मेंट अग्रणी पी.जी. कॉलेज और आदर्श कन्या महाविद्यालय श्योपुर ने शुक्रवार को कोरोना की वैक्सीनेशन की जागरूकता के लिए एक इंटरनेशनल ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया जिसमे ” *”Vaccination : Key Weapon in Fight Against COVID 19″* पर एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अथिति के रूप में *श्री चंद्रशेखर वालिम्बे, आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग , म. प्र.* की उपस्थिति रहे। ऑनलाइन वेबिनार में सक्रिय भागीदारी करने पर वेबिनार पूर्ण होने के पश्चयात पंजीकृत प्रतिभागियो को ई-प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे। प्रो. अजीत सिंह (संयोजक) वनस्पति विज्ञान विभाग, शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय श्योपुर, प्रो. लोकेंद्र सिंह जाट* (सह-संयोजक) वाणिज्य विभाग, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर उपस्थित थे वन्ही इस विषय के साथ कई यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने अपने विचार प्रकट किये और वेबिनार से जुड़े प्रोफेसरों व नागरिकों द्वारा उठाये गए सभी सवालों के जवाब के साथ साथ प्रत्येक समस्या का समाधान भी दिया। वेबिनार में कॉलेज के प्रिंसिपल, संयोजक प्रो.अजित सिंह, प्रोफेसर लोकेंद्र सिंह जाट,डॉ सावित्री भगोरे के अलावा लगभग 700 से ज्यादा प्रोफेसर अन्य उपस्थित रहे।