*श्योपुर:-कलेक्टर कार्यालय श्योपुर में वैक्सीनेशन हेतु विशेष कैम्प आयोजित लोगो ने बढ़चढ़ कर लिया भाग*
*इस विशेष कैम्प में 60 व्यक्तियों को लगी वैक्सीन*
बाबा
श्योपुर:-कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में आजमन के लिए वैक्सीन हेतु कलेक्टर कार्यालय श्योपुर में विशेष वैक्सीन का कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें जनसुनवाई में आने वाले व्यक्तिों को प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीकारण किया गया।
अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय ने बताया कि आयोजित किये गये विशेष वैक्सीनेशन कैम्प में समस्त विभागों के कर्मचारियों एवं आमजनों को नर्स सुश्री भारती मिश्रा एवं काजल बाथू द्वारा वैक्सीन लगाई गई। इस कैम्प में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 41 व्यक्तियों एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र के 19 व्यक्तियों कुल 60 व्यक्तियों का किया गया।
इसी प्रकार कैम्प में 18़ वर्ष से अधिक आयु के 15 व्यक्तियों, 45़ वर्ष से अधिक आयु के 04 व्यक्तियों को को-वेक्सीन लगाई गई। इसी प्रकार 18 वर्ष से अधिक उम्र के 31 व्यक्तियों एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के 10 व्यक्तियों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई।