पुलिस कल्याण पेट्रोल पम्प का हुआ लोकार्पण*
आईजी चम्बल जोन रहे उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि*
श्योपुर:-शहर के देहात थाने के समीप पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप का लोकार्पण आज आईजी चम्बल जोन श्री मनोज शर्मा के करकमलों द्वारा हुआ। इस अवसर उनके द्वारा पूजा अर्चना व फीता काटकर पेट्रोल पम्प का शुभारंभ किया गया। बीपीसीएल के माध्यम से उक्त पेट्रोल पंप में पेट्रोल डीजल की आपूर्ति की जाएगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में कलेक्टर राकेश कुमार,पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय, डीएफओ सुधांशु यादव,डीएफओ आरपी वर्मा,बीपीसीएल के क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार यदु,डीएसपी मुख्यालय वीरेंद्र सिंह कुशवाह, एसडीओपी रामतिलक मालवीय, रक्षित निरीक्षक राघवेंद्र भार्गव,सूबेदार कनक सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक,पत्रकारगण व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
Home / मध्य प्रदेश / *श्योपुर:-पुलिस कल्याण पेट्रोल पम्प का हुआ लोकार्पण* आईजी चम्बल जोन रहे उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …