*घर-घर पहुचें श्योपुर एसडीएम लोकेन्द्र सरल, अभिभावकों को सरल लहजे में कहा, बच्चों कों स्कूल भेजें*
*आंगनबाडी केन्द्रों एवं स्कूलों का लिया जायजा*
*श्योपुर:-संजय यादव बाबा*
एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा अभयपुरा, रामपुरा डांग एवं चोट का सहराना में स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा बच्चों की कम संख्या पाये जाने पर घर-घर पहुचंकर अभिभावकों को बच्चों को नियमित रूप से प्रतिदिन स्कूल भेजने की समझाइश दी गई। इस अवसर पर विद्यालयीन स्टॉफ भी उपस्थित था।
एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान बच्चों को दिये जाने वाले पोषण आहार एवं मध्यान्ह भोजन के संबंध में जानकारी ली गई तथा छात्र- छात्राओं से चर्चा कर उनके शैक्षणिक स्तर का आंकलन किया गया। स्कूल में बच्चों की कम उपस्थिति पर उन्होने शिक्षकों को निर्देश दिये कि प्रतिदिन बच्चों को घर-घर जाकर बुलाये। इस दौरान एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल स्वयं शिक्षकों के साथ घर-घर पहुंचे तथा बच्चों के माता-पिता को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।