*श्योपुर:-कलेक्टर कार्यालय में प्रत्येक सोमवार से गुरूवार तक लगेगा वैक्सीनेशन कैम्प*
*श्योपुर:-कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में कोरोना संक्रमण रोकने हेतु वैक्सीनेशन ही कारगर एवं अंतिम इलाज है। इस हेतु कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के परिसर में प्रत्येक सोमवार से गुरूवार तक निंरतर वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया जावेगा। साथ ही इन कैम्पों के तुरंत रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगाई जावेगी। अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने बताया कि जो भी व्यक्ति/आवेदक/आमजन/कर्मचारी वैक्सीन लगवाना चाहते है। वह प्रत्येक सेमवार से गुरूवार तक प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के परिसर में आकर वैक्सीन लगवा सकते है। वैक्सीन हेतु व्यक्ति/आवेदक/आमजन/कर्मचारी का अपना आधारकार्ड साथ लेकर आना होगा।