*जल्द स्कूली शिक्षकों की तरह कॉलेज के प्राध्यापकों व कर्मचारियों को भी लगेगा वैक्सीन*
*माँगो को लेकर मालू से मिला था निजी महाविद्यालयों का शिष्ट मण्डल*
*इंदौर:-बाबा यादव- 9926010420*
अशासकीय महाविद्यालय प्राचार्य संघटन की मांग परीक्षाओ के पहले लगे वैक्सीन
राज्य सरकार ने 12वीं की परीक्षा के लिए ड्यूटी करने वाले सभी शिक्षकों का वेक्सिनेशन करने का सराहनीय निर्णय लिया है। आने वाले समय जून ,जुलाई में विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। ऐसे में प्राध्यापक व महाविद्यालयीन कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर ड्यूटी के लिए उपस्थित रहेंगे, उन्हें भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करने हेतु प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का वैक्सीन लगाया जाना चाहिए।
यह मांग भाजपा नेता खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविन्द मालू ने करते हुए कहा कि इस हेतु उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से भी चर्चा की गई उनसे कहा कि प्राध्यापक शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ परीक्षा संचालन , परीक्षा फॉर्म, काउंसलिंग जैसे छात्र हित के कार्यों हेतु महाविद्यालय में उपस्थित होकर सदैव तत्पर रहते हैं। उनकी कोरोना से बचाव व सुरक्षा के मद्देनजर शासन द्वारा वेक्सिनेशन का निर्णय प्राथमिकता के आधार पर लिया जाना चाहिए। इस पर उच्च शिक्षा मंत्री नें कहा कि गतिविधि प्रारम्भ होने के पूर्व टीकाकरण करवाने के लिए योजना सरकार बनाएगी।
मालू ने कहा कि अशासकीय महाविद्यालय प्राचार्य संगठन के अध्यक्ष डॉ. राजीव झालानी एवं प्राचार्य डॉ. सचिन शर्मा ने कल एक माँग पत्र भी इस आशय का मुझे दिया है, और शासन से सहयोग दिलवाने का आग्रह किया है।