डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिये निर्देश
इंदौर 15 मई, 2020
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज इंदौर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सागर संभाग के जिलों में कोरोना की स्थिति, प्रवासी मजदूरों को लाने ले जाने, उनके रोजगार, पेयजल, समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी, आदि व्यवस्थाओं की जिलेवार समीक्षा की। उन्होंने अगले लॉकडाउन के संबंध में की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी जिलों में आपदा प्रबंधन समितियों की बैठक में लिये गये निर्णयों के आधार पर शीघ्र एक्शन प्लान बनाकर भेजें।
इस अवसर पर सागर के संभागायुक्त श्री अजय सिंह गंगवार,आईजी श्री अनिल शर्मा सहित सागर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। मंत्री श्री सिलावट ने संभागायुक्त सागर से चर्चा कर विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी कलेक्टर्स अपने-अपने जिलों में सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर अगले लॉकडाउन के स्वरूप के संबंध में प्लान तैयार कर लें। वे जनप्रतिनिधियों से नियमित रूप से आगे भी संवाद रखें। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में ऐसे मजदूरों, विद्यार्थियों आदि की सूची तैयार कर लें,जिन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में वापस लाना है। इसके लिये शासन स्तर पर ट्रेन तथा बसों की व्यवस्था की जा रही है। श्री सिलावट ने कहा कि जो मजदूर अपने-अपने गृह क्षेत्र में आ गये हैं उनके रोजगार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर बताया गया कि सागर संभाग में मनरेगा के अंतर्गत बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य शुरू किये गये हैं। सागर संभाग में सभी पंचायतों में मनरेगा के काम शुरू हो गये हैं। इन कामों से प्रतिदिन डेढ़ लाख मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। इनमें अधिकांश ऐसे मजदूर हैं, जो हाल ही में अपने-अपने क्षेत्रों में अन्य जिलों से आये हैं। सागर संभाग में समर्थन मूल्य पर उपज की खरीदी चल रही है। कहीं कोई परेशानी नहीं है। सागर संभाग के अनेक जिलों में गत वर्ष से अधिक किसानों से अभी तक कृषि उपज की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है। सागर संभाग में कहीं भी वर्तमान में पेयजल की समस्या नहीं है। श्री सिलावट ने निर्देश दिये कि पेयजल की स्थिति पर सतत निगरानी रखी जाये,कहीं कोई दिक्कत नहीं हो।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़ तथा निवाड़ी जिलों के कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों से चर्चा कर मंत्री श्री सिलावट ने वहाँ की स्थिति की समीक्षा की।