*सफलता की कहानी*
*कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने का ग्रामीणों को संदेश दे रही है नेहा कुलश्रेष्ठ*
*श्योपुर:-बाबा*
राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने की दिशा में 21 जून 2021 योग दिवस से कोविड-19 वैक्सीनेशन का महाअभियान संचालित किया जा रहा है। इस कडी में कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने का ग्रामीणों को श्योपुर शहर के चंबल कॉलोनी निवासी समाजसेवी श्रीमती नेहा कुलश्रेष्ठ द्वारा ग्रामीण अंचलो के पहुंचकर ग्रामीणों को टीका लगवाने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का संदेश दिया जा रहा है।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा राज्य शासन के निर्देशानुसार 21 जून 2021 योग दिवस से कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान का आयोजन श्योपुर जिले में करने की दिशा में निरंतर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। साथ ही जिले के ब्लॉक/ग्रामवार स्तर के आपदा प्रबंधन समूहों के सक्रिय सहयोग के साथ 18 से अधिक आयुवर्ग के समस्त नागरिकों को टीकाकरण केन्द्रो पर टीका लगाने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी जा चुकी है। इस महाअभियान के अंतर्गत कोविड-19 टीका का प्रथम डोज तथा ड्यू नागरिकों को द्वितीय डोज देने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों को इस टीकाकरण महाअभियान में सहयोग करने की अपेक्षा की है। श्योपुर की समाजसेवी श्रीमती नेहा कुलश्रेष्ठ द्वारा टीकाकरण महाअभियान के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में 21 जून 2021 योग दिवस से टीकाकरण केन्द्रो पर 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति जिनके द्वारा टीका नही लगवाये गये है। उनको टीका लगवाने का संदेश दिया जा रहा है। इस कडी में श्रीमती कुलश्रेष्ठ ने कोरोना महामारी से बचने के लिए ग्राम जाटखेडा एवं नागदा में पहुंचकर ग्रामीणों को मास्क, सेनेटाईजर एवं काढा वितरण की व्यवस्था को अंजाम दिया गया है। साथ ही ऐसे ग्रामीण जिन्होने कोविड का टीका नही लगवाया है। उनको महाटीकाकरण अभियान के दौरान टीका लगवाने की घर-घर सलाह दी जा रही है।
चंबल कॉलोनी श्योपुर की निवासी समाजसेवी श्रीमती नेहा कुलश्रेष्ठ ने बताया कि ग्राम जाटखेडा एवं नागदा में ग्रामीणों को मास्क वितरित कर, मास्क का उपयोग समझाया गया है। साथ ही उनको अवगत कराया है कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नही हुआ है। इसलिए घर से जरूरी काम से निकलते वक्त मास्क लगाकर ही निकलना चाहिए। बिना मास्क के घर से बाहर कोई भी बहू, बिटिया नही निकले। अगर बाजार में सामग्री लेने जाना हो, तब भी मास्क लगाकर दुकानदारों से आवश्यक घरेलू सामान लिया जावे। जिसमें सोशल डिस्टेंसग की व्यवस्था को अपनाया जावे। उन्होने कहा कि कोविड संक्रमण से बचने में हमें स्वच्छता को अपनाते हुए हमें साबुन से हाथ धोने चाहिए। जब हम सुरक्षित रहेगे तब पूरा गांव सुरक्षित रहेगा। इसलिए अपने अमूल्य जीवन को बचाने के लिए कोविड का टीका अवश्य लगवाये।