*सुपरवाईजर की बैठक का हुआ आयोजन एसडीएम ने दिये निर्देश*
*श्योपुर:-एस.यादव बाबा*
एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा कराहल विकासखण्ड मुख्यालय पर परियोजना कार्यालय कराहल में आयोजित महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर की बैठक में निर्देश दिये कि नियमित रूप से आंगनबाडी केन्द्रों का भ्रमण किया जाये तथा सभी गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि एडॉप्ट एन आंगनबाडी कार्यक्रम के तहत अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों को गोद लेकर विभिन्न रचनात्मक एवं व्यवस्थाओं में सुधार हेतु सहयोग किया जा रहा है। उन्होने निर्देश दिये कि गांव के सभी बच्चों का वजन नियमित रूप से किया जाकर रजिस्टर संधारण किया जाये। प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र में प्री-एजुकेशन के साथ ही बच्चों की साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाये।