डीएनयू टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट)
जम्मू कश्मीर में आज सोमवार को फिर हुआ आतंकी हमला , हमले में एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर और सीआरपीएफ के २ जवान शहीद हुए
हमले के बाद आतंकी भागने में कामयाब हो गए हैं. पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह क्रेइरी क्षेत्र के नाका पार्टी पर खड़े जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की.
जम्मू-कश्मीर के नौगाम में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद
इससे पहले पिछले शुक्रवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था. शुक्रवार सुबह श्रीनगर के बाहरी इलाके में नौगाम बाईपास पर पुलिस पार्टी पर हमला किया था. आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार के मुताबिक, इस आतंकी हमले के पीछे जैश ए मोहम्मद का हाथ था.
पिछले कुछ दिनों में आतंकियों की ओर से पुलिस पार्टी और सेना के काफिले पर हमलों में तेजी आई है. अभी दो दिन पहले ही बारामूला के सोपोर में एक सेना की टुकड़ी पर हमला किया गया था, जिसमें एक जवान घायल हुआ था. आतंकियों की ओर से सेना-CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की साझा पार्टी पर हमला किया गया था.
What’s up i am kavin, its my first occasion to commenting anywhere, when i read tjis paragraph i thought i could also make comment due to this good article.
Delivery same day from some other online florist.