*अपने – अपने कक्षो में लिया आतंकवाद विरोधी शपथ*
*बड़वानी:-जितेंद्र भावसार*
आतंकवाद विरोधी दिवस पर शुक्रवार को जिले में भी अधिकारियों, कर्मचारियों ने अपने – अपने कक्षो में खडे होकर आतंकवाद विरोधी शपथ ली । ज्ञातव्य है कि शासन ने कोरोना महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंस के मददेनजर अपने – अपने कार्यालय के कक्ष में शपथ लेने का निर्देश दिया था ।