डीएनयु टाईम्स (अर्पण जैन की कलम से)
भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के आमंत्रण का सिलसिला शुरू
स्टेट प्रेस क्लब का प्रतिनिधि मण्डल राजधानी भोपाल में
भोपाल। स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को राजधानी में अनेक गणमान्यजनों को भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के निमंत्रण भेंट किए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि के कुलपति डॉ. के.जी. सुरेश, विवि के विभागाध्यक्ष आशीष जोशी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी एवं आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे से मुलाकात कर महोत्सव के लिए आमंत्रित किया। दो दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के लोगो का अनावरण किया था।
ज्ञात हो कि आगामी 19, 20 एवं 21 फरवरी को इंदौर में स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश प्रतिष्ठा प्रसंग भारतीय पत्रकारिता महोत्सव मनाने जा रहा है जिसमें देश के 100 से अधिक संपादक एवं जाने-माने पत्रकार शिरक़त करेंगे।
प्रतिनिधि मण्डल में प्रवीण कुमार खारीवाल, कमल कस्तूरी, आकाश चौकसे, डॉ.अर्पण जैन, सोनाली यादव, अजय भट्ट एवं राकेश द्विवेदी शामिल रहें।
प्रतिनिधि मण्डल शुक्रवार को भी राजधानी भोपाल में गणमान्यजनों से मुलाकात कर महोत्सव के लिए आमंत्रित करेगा।