डीएनयु टाईम्स(बिरमपुरी गोस्वामी,राजगढ़)
जिन किसानों की जमीन को राजस्व निरीक्षक ओर पटवारियों ने प्रभावित बताया उसमे सिंचाई विभाग का इंकार
गोरख पुरा बांध मे धांधली ओर गड़बड़ी के चलते सिंचाई विभाब के बाबू ओर अधिकारी की मेहरबानी से कही अपात्र लोगो को भुगतान किया गया वहीं वह किसान आज भी भुगतान से वंचित है जिसको भु अर्जन अधिकारी द्वारा वर्ष 2011 मे प्रभावित जमीन का किसान को नोटिस भी दिया गया था।2020 मे तहसीलदार ओर एसडीएम के आदेश पर एक जांच दल जिसमे राजस्व निरीक्षक श्री विजय पुरिया,पटवारी श्री सुमन ओर हल्का पटवारी श्री परमार द्वारा सर्वे नंबर 13/2 ओर 13/4 का मौके पर सीमांकन करते हुए किसान की जमीन प्रभावित पाई जिसका पंचनामा ओर प्रतिवेदन तहसीलदार को सौंप दिया गया किन्तु सिंचाई विभाग में पदस्थ अधिकारी श्री नरेन्द्र मनोरिया ओर सब इंजीनियर का कहना है कि जमीन हम इसमें केसे रिपोर्ट दे सकते है।हमारे नक्शे मे तो जमीन प्रभावित ही नहीं है।जबकि सिंचाई विभाग द्वारा असली नक्शे को कही नहीं दर्शाया जा रहा।ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा होता है कि अगर विभाग चाहे तो बिना प्रभावित जमीन का भी मुआ बजा दिलावादे ओर न चाहे तो प्रभावित किसान का भी नहीं।जबकि सिंचाई के ईई श्री मनोरीया ओर सब इंजीनियर ने भी मौके पर जाकर देखा ओर मुआ बजा दिलवाने की बात कही थी मामले में सभी डाक्यूमेंट्स भी लिए किन्तु आज दिनांक तक न तहसीलदार को प्रतिवेदन भेजा ओर न इनके भुगतान की कोई प्रक्रिया शुरू की बल्कि सिंचाई ओर राजस्व विभाग दोनों पहले यह कलम चलाए इस बात को इंतजार कर रहा है।
गोरख पुरा बांध अभी वर्तमान में खाली हो गया है जिससे अगर एक बार पुनः जांच दल जिसमे तहसील के बाहर के अधिकारियों के द्वारा जांच करवाई जाए तो पानी के बने हुए निशान से आसानी से प्रभावित जमीन का मोका मुआयना होकर पात्र किसान अपना हक़ ले सकेंगे।कुछ दिल पहले तहसीलदार श्री राजेश सोर्ते द्वारा जांच दल बनाया गया था जिसमें नायब तहसील दार सचिन भार्गव का भी नाम था किन्तु उनका रुख किसान हित में न देखते हुए जांच टीम प्रभारी होने का दाइत्व भी नहीं निभा पाए ओर किसान कि जमीन पर कहना है कि क्या जांच की जाए एक बार हो गया वहीं सही है।बार बार क्या जांच करे अभी कोराना नहीं दिख रहा।
इनका कहना
दो किसानों की जमीन की जांच हुई थी ओर जमीन प्रभावित थी उसका हमने तहसीलदार को जांच रिपोर्ट सौंप दी थी अब मुआ बजा क्यू नही मिला इसमें मे क्या कर सकता हूं।सिंचाई विभाग के एसडीओ भी आए थे उस समय अभी हम वैक्सीनेशन मे लगे हुए है आप तहसीलदार ओर सिंचाई विभाग में बात कीजिए।
ब्रजराज परमार हल्का पटवारी 53
इनका कहना
कल टी एल मीटिंग है मे सम्बन्धित से चर्चा कर इसका निराकरण करवाता हू।
नीरज कुमार सिंह
कलेक्टर राजगढ़
इनका कहना
हमने एसडीओ के साथ जाकर देखा भी था अब एसडीएम मैडम ने कोई प्रतिवेदन नहीं भेजा ना कुछ कार्यवाही हुई जो करना है मैडम को करना है।फिर भी एक बार ओर दिखवाते है।
नरेंद्र मानोरिया सिंचाई विभाग ईई
इनका कहना
हम दिखवाते है अभी वैक्सीनेशन मे लगे हुए है ठीक है।
एसडीएम पल्लवी वैध
इनका कहना
हमने तो उसी समय सीमांकन कर जांच रिपोर्ट तहसील दार को सौंप दी थी।
राजस्व निरीक्षक श्री विजय पुरिया