Breaking News
Home / बड़वानी / *देश के यशश्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा 8 अक्टूबर तक  सेवा और समर्पण पखवाडे का आयोजन

*देश के यशश्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा 8 अक्टूबर तक  सेवा और समर्पण पखवाडे का आयोजन

Spread the love

*देश के यशश्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा 8 अक्टूबर तक  सेवा और समर्पण पखवाडे का आयोजन*

*बड़वानी:-जितेन्द्र भावसार*
देश के यशश्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में बीजेपी पार्टी द्वारा 17 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक  सेवा और समर्पण पखवाडे का आयोजन जिसमे जिले में   छूटे हुए नागरिको को  वेक्सिनेशन लगवाना , नमो वाटिका के नाम से उपवन तैयार करना ,दिव्यांगों को कत्रिम उपकरणों का वितरण, मंदिरो की साफ सफाई कर सुंदरकांड एवं हनुमान चलीसा का सामूहिक आयोजन करना, और निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना इसी क्रम में आज आशा ग्राम स्थित हॉस्पिटल में वर्तमान में चल रही डेंगू ,मलेरिया एवं वायरल की रोकथाम के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया  उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बड़वानी के समाजसेवी डॉक्टर श्री प्रकाश यादव जी, शिवराज सिंह वर्मा जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष आशा ग्राम ट्रस्ट , विशेष अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी , खरगोन बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह पटेल , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल,अंतर् पटेल, पूर्व सासंद सुभाष पटेल पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुभाष जोशी ,जिला महामंत्री अजय यादव ,विक्रम चौहान के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम को सम्भोधित करते हुए पूर्व सांसद सुभाष पटेल जी ने उक्त शिविर के आयोजन पर सभी को धन्यवाद दिया और उपस्थित जनता से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए अपील की ,जिला कलेकटर महोदय द्वारा जिले के द्वारा चलाया जा रहा वेक्सिनेशन अभियान में सब की सहभगिता के लिए आगे आने को कहां  वेक्सिनेशन की वर्तमान स्थिति प्रदेश में आदिवासी जिलों में बड़वानी प्रथम स्थान पर है कलेक्टर महोदय द्वारा आशा ग्राम में मुख्यमंत्री जी की अंकुर अभियान योजना  के अंतर्गत पहाड़ी पर 25000 वृक्षों को रोपा गया है और नगर वासियो से  उक्त स्थल पर अपनी सहभागिता करने के लिए अपील की है आशा ग्राम  स्थित आशा हॉस्पिटल में अब आयुष्मान भारत के हितग्राहियो को भी लाभ मिलेगा  साथ ही उन्होंने जिले के  निजी एवं सरकारी डाक्टरों को कोरोना काल में एवं वर्तमान डेंगू एवं मलेरिया महामारी में दे रहे सेवाय के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही लेब संचालको से  अपील की  वह वर्तमान समय में चल रही बीमारियों की जांचो की शुल्क निर्धरित करे जिससे जनता को किसी प्रकार आर्थिक बोझ ना पड़े ,मुख्य अथिति डॉ प्रकाश यादव ने अपने सम्भोधन में सभी से अपील की आज कल लोग इंटरनेट और सोशल मिडिया पर फैली भ्रांतियों को सही मान कर अधूरा इलाज अपने घर पर ही करने लगे है जो की जानलेवा साबित हो सकता है उन्होंने बताया की कोरोना काल में लोग  बिना डॉ की सलाह के सिटी स्केन करवा रहे थे जो की गलत है साथ ही उपस्थित चिकित्सों से अपने मरीजों को पर्याप्त समय दे कर इलाज करने की सलाह दी ,कार्यक्रम के विशेष अतिथि राज्य सभा सासंद सुमेर सिंह जी ने स्वास्थ्य शिविर के आयोजन पर जिला भाजपा की टीम को बधाई दी और भविष्य में  भी क्षेत्र की जनता के लिए  इसप्रकार के निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के आयोजनों को करते रहने के लिए आग्रह किया,अगली कड़ी में लोकसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र पटेल ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे डाक्टरो की टीम को धन्यवाद देते हुए उनके द्वारा कोरोना काल में  दी सेवाओं के लिए प्रदेश भाजपा की और से आभार व्यक्त किया गया और उनकी सेवा और समर्पण के भाव को नमन किया साथ ही क्षेत्रवसीयो से शत प्रतिशत वेक्सिनेशन के लिए  जिला प्रशासन की टीम को सहयोग करने की  अपील की उक्त निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में  परामर्श के लिए डॉ रजनीश पाटीदार जी ,डॉ विशाल यादव ,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजित सोलंकी , डॉ मयंक पाटीदार एवं डॉ जीशान मंसूरी जी ने अपनी सेवाएं दी उक्त शिविर में मरीजों को डॉ द्वारा लिखी गई जाँच के लिए यूनिटी लेब के संचालक शब्बीर भाई ने 50% की छूट देकर जाँचे की गई  उक्त शिविर में 70 लोगो का परीक्षण किया गया  उक्त कार्य्रकम में भाजपा के समस्त जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम की व्यवस्था में जीतेन्द्र देवजीत ,निशांत पवार और सचिन चौहान के द्वारा की गई  कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के प्रभारी हेमंत अग्रवाल ने किया

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *