इंदौर 15 सितम्बर,20
मप्र परिवहन आयुक्त के निर्देश पर आज मंगलवार को इंदौर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में हेल्प डेस्क (परिवहन मित्र) सेवा का शुभारंभ किया गया ।
हेल्प डेस्क सेवा का शुभारम्भ कार्यालय में अपने कार्य हेतु आये दो वरिष्ठ नागरिकों( महिला एवं पुरुष ) श्री विजय प्रकाश सोनी जी एवं तुलसाबाई जी द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर RTO इंदौर श्री जितेंद्र सिंह रघुवंशी , ARTO श्रीमती अर्चना मिश्रा , ARTO श्रीमती निशा चौहान ,ARTO श्री हृदेश यादव , RTI रविन्द्र ठाकुर उपस्थित थे । इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्य भी किया गया ।