डीएनयु टाईम्स ,इंदौर
इंदौर जिले में आज अजीब मामला सामने आया जहां दो जिम्मेदार स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्तीफा दिया, दोनों अधिकारियों ने स्तीफा देने का कारण जिला कलेक्टर मनीष सिंह का अभद्र व्यवहार बताया.
इंदौर प्रभारी CMHO डॉ पूर्णिमा गड़रिया ने दिया इस्तीफा। कलेक्टर मनीष सिंह पर बदतमीज़ी और अड़ियल रवैय्ये का लगाया आरोप, उन्होंने कहा कि कलेक्टर कोरोना में अपनी विफलता का ठीकरा हम स्वास्थ्य अधिकारियों पर फोड़ते हैं और सस्पेंड करने की धमकी देते हैं।
इससे पहले पूर्व CMHO डॉ. प्रवीण जड़िया ने भी यही आरोप लगाए थे, जिसके बाद वे लंबी छुट्टी पर चले गए थे, उनकी जगह ही डॉ पूर्णिमा प्रभारी CMHO बनी थी।
साथ ही ऐसे ही आरोप महू तहसील के मानपुर स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. एस. एम. तोमर ने भी महू SDM अभिलाष मिश्रा पर लगाये हैं, उन्होंने मुख्य स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखा है। एवं स्तीफा सौंप दिया.