*एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका की टीम द्वारा सलापुरा में अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की*
*अस्थाई अतिक्रमण हटाया, हॉकर्स जोन के लिए जगह देखी*
*श्योपुर:-संजय यादव बाबा*
एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका की टीम द्वारा सलापुरा नहर क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई तथा नवीन मंडी बनाये जाने वाले स्थान पर हॉकर्स जोन बनाये जाने के लिए जगह देखी गई। इस अवसर पर तहसीलदार श्री संजय जैन, सीएमओ नपा श्री बीडी कतरोलिया, आबकारी निरीक्षक श्री संजीव धुर्वे आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा क्षेत्रीय नागरिकों की शिकायत पर देशी शराब ठेके के पास बने अस्थाई अहाते को हटाया गया। नागरिकों द्वारा शिकायत की गई थी कि इस स्थान पर असामाजिक तत्वों का जमावडा लगा रहता है। इस पर उक्त अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। इसके साथ ही सडक किनारें खडे होने वाले स्ट्रीट वेडरों के लिए हॉकर्स जोन बनाये जाने हेतु स्थान का अवलोकन किया गया।