*कायाकल्प अभियान के तहत श्योपुर एसडीएम श्री सरल ने किया आंगनबाडी एवं अस्पताल का निरीक्षण दिए निर्देश*
श्योपुर:-बाबा
एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा कायाकल्प अभियान के तहत जिला अस्पताल में संचालित विभिन्न कार्यो का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रिशु सुमन, आरएमओ डॉ प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित थे।
एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में कायाकल्प अभियान के तहत की जा रही तैयारियों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया। उन्होने अस्पताल में रोगियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी भी ली। इसके अलावा उन्होने शहर के वार्ड क्र. 06 में स्थित आंनगबाडी केन्द्र का अवलोकन करते हुए बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होने टेक होम राशन, पोषण आहार आदि के संबंध में आंनगबाडी कार्यकर्ता से जानकारी प्राप्त करते हुए रजिस्टरों का अवलोकन किया तथा आंगनबाडी के पीछे की ओर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये।