डीएनयु टाईम्स (तेजकरण पाटीदार, नलखेड़ा)
नलखेड़ा, भंडावत आगर मालवा जिले के ग्राम भंडावत आपको बता दे कि शासन की योजना अनुसार कुंडालिया डैम का एक निर्माण हुवा जिसमें से कहीं ग्रामीण क्षेत्र प्रभावित हुए हैं वही ग्राम पंचायत भंडावत के सभी ग्रामीणों ने अपना अपना स्थान परिवर्तन किया है इसी कड़ी को देखते हुए पित्र देवताओं को भी पुरानी जगह से उन्हें मना कर नवीन जगह पर ले जाया गया वहां पर उनकी स्थापना की गई पंडितों के द्वारा पूजा अर्चना कर विधि-विधान से उनको नवीन जगह पर स्थापित किया गया इसी कड़ी में आज भंडावद में बाबूलाल जी पाटीदार सपरिवार के साथ अपने अपने पितृ देवताओं को को मना कर नई नई जगह पर अपने साथ स्थापित करने के लिए पित्र देव की पूजन का कार्यक्रम किया गया भंडावत के परम पूज्य गुरुदेव 108 श्री देवकीनंदन जी के मुखारविंद से मंत्रोच्चारण के द्वारा पित्र देव की पूजा अर्चना कर उन्हें नवीन जगह पर स्थापित किया गया
पित्र देव की पूजा अर्चना के इस कार्यक्रम में स् उपस्थित रहे परम पूज्य गुरुदेव नरसिंहगढ़ आश्रम पी का डिश 108 देवकीनंदन जी नागर परम पूज्य गुरुदेव गोपाल जी नागर बाबूलाल जी पाटीदार भंवर लाल जी पाटीदार नंदकिशोर जी पाटीदार गिर्राज पाटीदार तेजकरण पाटीदार गोवर्धन पाटीदार वासुदेव पाटीदार पवन पाटीदार हरिओम पाटीदार शिवम पाटीदार गंगाराम पाटीदार मुकेश पाटीदार रमेश भानेज