*विश्व की सबसे बड़ी राखी श्री राम मंदिर में अर्पित*
*श्रीराम एवं आराध्य गुरुदेव को विश्वकी सबसे बड़ा रक्षा सूत्र अपर्ण*
*इन्दौर:-बाबा यादव*
*विश्व की सबसे बड़ी रखी इंदौर के पिपली बाजार स्थित राममंदिर में चढ़ाई*
*रखी कि लम्बाई , चौड़ाई 56 बाय 47 इंच है और ऊंचाईफिट 11 है*
श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज की सर्वोच्च संस्था श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज नवयुवक मंडल द्वारा विश्व की सबसे बड़ी राखी एक चल समारोह के साथ अर्पित की गई। मडंल के प्रवक्ता जितेन्द्र नायक ने बताया कि श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज इंदौर के तत्वाधान में एवं अध्यक्ष मोहनलाल मकवाना के नेतृत्व में समाज कल्याण एवं सामाजिक एकता,अखण्डता के सूत्र की सद्भावना को लेकर भगवान श्रीहरि विष्णु जी व माता पार्वती के अटुट स्नेह के प्रतीक त्यौहार रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आराध्य गुरुदेव श्री टेकचन्दजी महाराज एवं भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु सियाराम दरबार की महाआरती की । मंडल के मंदिर प्रभारी अनिल सोलंकी जाबाज के संस्थान बजाज खाना चौक से विश्व की सबसे बड़ी राखी का चल समारोह निकाला गया जिसमें समाजजनो ने भाग लिया चल समारोह बजाजखाना चोक बर्तन बाजार पीपली बाजार होते हुए मंदिर परिसर में पहुची । ततपश्चात देश व प्रदेश की अद्वितीय हेडीक्राफ्ट डिजायनर हेमन्त कोचर द्वारा हस्त निर्मित राखी समाज कल्याण एवं सामाजिक एकता,अखण्डता के सूत्ररूपी राखी को सम्पूर्ण समाज की ओर से २२ अगस्त २०२१को अभिजित मुहूर्त दोप. १२ बजे आराध्य गुरुदेव श्री टेकचन्दजी महाराज एवं भगवान मर्यादा पुरुषोत्म प्रभु श्रीराम जी के श्री चरणों मे अर्पित की जिसमें समाज सेवा में अग्रणी समस्त संस्थाओ के पदाधिकारी,वरिष्ठ समाजसेवी,सामाजिक बन्धु,युवा साथी व माता बहने प्राथमिक रूप शामिल हुए । इस अवसर पर पार्षद राजेश चौहान, गिरधारीलाल परमार, जयप्रकाश परमार, वैâलाशचन्द्र मकवाना बाबुजी, कृष्ण वल्लभ डाबी गोविंद सोलंकी सुरेश चंद्र परमार दिनेश मकवाना, रोहित सोलंकी, मुन्नालाल जाधव, दिनेश चौहान, पुरुषोत्म सेठिया, विशाल मकवाना, वैâलाशचन्द्र परमार, मदनलाल मकवाना, पवन सोलंकी सत्यनारायण चावड़ा, पकंज परमार, गोपल चावड़ा, नागेश्वर सोनगरा, जगदीश कर्नल, सुरेश परमार मिनी, श्याम परिहार, रोहित चौहान, राहुल चौहान,दिपक सोलंकी, सतीश परमार, महेश चावड़ा,रमेश परमार, रामकिशोर परमार, आत्माराम परमार सहित अनेक समाजजन उपस्थित थे । आभार सचिव महेश चौहान ने माना । कार्यक्रम का संचालन गोविन्द सोलंकी किया ।