Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / *योग साधिका अंजली गौर ने अपने जन्मदिन पर लिया 100 फलदार पौधे लगाने का संकल्प*

*योग साधिका अंजली गौर ने अपने जन्मदिन पर लिया 100 फलदार पौधे लगाने का संकल्प*

Spread the love

*योग साधिका अंजली गौर ने अपने जन्मदिन पर लिया 100 फलदार पौधे लगाने का संकल्प*

*श्योपुर:-जनस.*
पतंजलि योग परिवार व नवचेतना युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में निरन्तर दो वर्ष से चलरहे योग शिविर में शिविर की उत्कृष्ट योग साधिका अंजलि गोर का जन्मदिन दोनो संगठन के प्रमुख लोगो ने जतिघाट पर चलरहे योग शिविर में बड़े अनोखे ढंग से मनाया जिसमे अंजलि गोर ने इन आने वाले तीन माह में एक सो(100)पौधे लगाने का संकल्प लिया उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष अमित सिंह चौहान ने की व मुख्यातिथि के रूप में नवचेतना युवा संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा रहे एवं संचालन योग गुरु मुकेश पाराशर ने किया जहां अमित सिंह चौहान ने कहा कि अंजलि हमारी योग शाला की सबसे उत्कृष्ट योग साधिका है और हम भलेही अलग अलग समाज से हो लेकिन योग से जुड़कर हमारा खुद का यह एक परिवार है इसनाते हम सभी एक परिवार के सदस्य है और यह बड़े गर्व की बात है कि अंजलि जैसी योग साधिका हमारे परिवार का हिस्सा है जिसने विगत दो वर्ष में सभी कठिन से कठिन योग आसन सीखलिये है और आज यह जिले की एक मात्र ऐसी योग साधिका है जो योग में पूर्ण रूप से पारंगत है हम शीघ्र ही हमारे पतंजलि परिवार में अंजलि को एक बड़ी जवाबदारी दिलवाने जारहे है ,साथ ही नवचेतना युवा संगठन के देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि अंजलि हमारे परिवार की एक मात्र ऐसी साधिका है जिनसे जिरन्तरता के साथ महनत ओर लगन से योग को किया है और आज वह जिले की एक मात्र उत्कृष्ट योग साधिका है जो जटिल से जटिल योग को सुगमता से करलेती है साथ ही योग गुरु मुकेश पाराशर की भी जितनी सराहना की जाए कम है जो रात दिन महनत करके इसतरह के योग साधक तैयार कर रहे है ,अंत मे सभी ने बारी बारी से पुष्प गुच्छ भेंट कर अंजलि को बधाई दी जिसके बाद जतिघाट पर ही पौधा रोपण किया गया जिसके बात अंत मे स्वल्पाहार से साथ कार्यक्रम का समापन हुआ उक्त कार्यक्रम में युग गुरु मुकेश पाराशर,शैलू जेन,दीनदयाल गौर, अमन शर्मा, अनिल शिवहरे, अर्पित गुप्ता,सोनू गोयल,संजय माहौर,गिर्राज सुमन,शंकर सुमन,सन्नी श्रीवास्तव, लख्मी शिवहरे, तरुण सुमन,यशवी गोर आदि उपस्थित रहे।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *