*काम के प्रति लगन देख आप भी रह जाएंगे दंग*
*निमाड़ की गर्मी… कड़ी धूप में आशाग्राम की पहाड़ी पर पैदल चढ़े कलेक्टर देखने काम*
*बड़वानी:-जितेन्द्र भावसार*
पैदल चलकर देखा 15 हजार खड्डे खोदने के कार्य को
बड़वानी कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने बुधवार को पुनः आशाग्राम की पहाड़ी पर पहुंचकर कड़ी धूप में पैदल चलकर 15 हजार खड्डे खोदने के कार्य का निरीक्षण किया । मुख्यमंत्री के अंकुर अभियान के तहत जनसहयोग से प्रारंभ किये गये इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा भी उनके द्वारा की गई । इस अवसर पर उन्होने एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर के निर्देशन में आशाग्राम के कार्यकर्ताओं एवं ग्रीन लंग्स फाउण्डेशन के पदाधिकारियों के सहयोग से प्रारंभ इस कार्य को एतिहासिक बताते हुये इससे अन्य संगठनों को भी जुढने एवं सहयोग देने का आव्हान किया ।
इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि आशाग्राम की विशाल पहाड़ी पर सघन पौधारोपण का कार्य प्रारंभ किया गया है। जनसहयोग से चल रहे इस अभियान के दौरान पहाड़ी पर नीम, पीपल, बड, चिरौल, करंज के साथ-साथ बाॅस के 15 हजार पौधे रोपे जायेंगे । इन पौधो की सुरक्षा के लिये सम्पूर्ण पहाड़ी के नीचे तार फेसिंग एवं कन्टूर टेªंच खोदकर सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही कन्टूर टेच एवं तार की फेसिंग के बीच बाॅस के पौधे का रोपण किया जायेगा । जबकि पहाड़ी पर विभिन्न चरणो में पीपल वन, बड़ वन, चिरौल वन, करंज वन, नीम वन को दृष्टिगत रखते हुये संबंधित प्रजाति के पौधो का रोपण बड़ी संख्या में किया जायेगा ।
इन पौधो को पानी देने के लिये 40 – 40 हजार लीटर क्षमता की 2 पानी की टंकियों का निर्माण एवं ड्रीप सिस्टम भी लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। वहीं पहाड़ी के ऊपर पंचमुखी हनुमान प्रतिमा के समीप सुंदर बगीचे का निर्माण भी प्रारंभ करवाया गया है। इस स्थान पर एक मुक्ताआकाश स्टेज एवं ध्यान योग केन्द्र का भी प्रावधान जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किया जा रहा है। साथ ही पहाड़ी पर ओपन जिम एवं बच्चों के झूले, फिसल पटटी तथा पहाड़ के नीचे पाथवे का भी निर्माण करवाया जायेगा । जिससे शहर के मध्य स्थित यह पहाड़ी रमणीय स्थल तथा पिकनिक स्पाट के रूप में स्थापित हो सके ।