डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 24 मार्च 2020
संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने इंदौर शहर में सैनिटाइजर, मास्क, बायो मेडिकल इक्विपमेंट, पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट तथा समस्त आवश्यक औषधियों के निर्माण, इनकी निरंतर उपलब्धता तथा निर्माण इकाइयों के बीच समन्वय सुनिश्चित करने हेतु एक टीम गठित की है। उक्त टीम में इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक श्रोत्रिय, एमपीआईडीसी- एकेवीएन के प्रबंध संचालक श्री कुमार पुरुषोत्तम, आबकारी विभाग के उपायुक्त श्री विनोद रघुवंशी, एमपीआईडीसी- एकेवीएन के मुख्य महाप्रबंधक श्री आरके भंवर तथा इंदौर विकास प्राधिकरण के असिस्टेंट इंजीनियर श्री दिनेश गोयल शामिल हैं। यह टीम, की गई कार्यवाही का सतत ब्यौरा संभागायुक्त को देगी।
संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान शासन प्रशासन नागरिकों की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करने की दिशा में भी सचेत रहेगा। संभागायुक्त के निर्देश पर कलेक्टर श्री लोकेश जाटव ने अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन को विभिन्न एनजीओ और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। श्री त्रिपाठी ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान भोजन और अन्य जीवन रक्षक वस्तुओं की सुलभता जरूरतमंदों को होती रहे, यह भी प्रयास सुनिश्चित किया जा रहा है।