Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / *शासकीय कन्या एवं शासकीय अग्रणी महाविद्यालय श्योपुर के द्वारा अंबेडकर पार्क में लगवाया वाटर कूलर* *बाबा साहब अंबेडकर की 130 वी जयंती के उपलक्ष में आमजन को शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए लगवाया वाटर कूलर*

*शासकीय कन्या एवं शासकीय अग्रणी महाविद्यालय श्योपुर के द्वारा अंबेडकर पार्क में लगवाया वाटर कूलर* *बाबा साहब अंबेडकर की 130 वी जयंती के उपलक्ष में आमजन को शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए लगवाया वाटर कूलर*

Spread the love

*शासकीय कन्या एवं शासकीय अग्रणी महाविद्यालय श्योपुर के द्वारा अंबेडकर पार्क में लगवाया वाटर कूलर*

*बाबा साहब अंबेडकर की 130 वी जयंती के उपलक्ष में आमजन को शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए लगवाया वाटर कूलर*

*श्योपुर(कलां):-संजय यादव (बाबा)9926010420*
भारत रत्न डॉक्टर बी.आर. अंबेडकर की 130 वी जयंती के उपलक्ष में आमजन को शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए शासकीय कन्या एवं शासकीय अग्रणी महाविद्यालय श्योपुर के द्वारा अंबेडकर पार्क मुख्य मार्ग पर वाटर कूलर की (भेंट) व्यवस्था की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एसडी राठौर ने सर्वप्रथम अपने वक्तव्य में कहा कि संविधान निर्माता -भारत माता के सच्चे सपूत असाधरण प्रतिभा के धनी बाबा साहब आंबेठकर जी को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ और उनके सहयोगियों को भी सादर नमन करता हूँ। बाबा साहब के बारे मे कुछ भी कहना सूर्य को दीपक दिखाने के समान होगा। उनका जीवन एक ऐसी किताब है जिसका हर शब्द-अक्षर अपने आप मे प्रेरणादायक है और देश के जनमानस में नए उत्साह का संचालन करने वाला है। बाबा साहब ने इस देश को एक ऐसा संविधान दिया जिसने न केवल लोकतंत्र की जड़े गहरी की बल्कि मजबूत भी की आप ने सुना व देखा होगा कि दो देश एक साथ स्वतन्त्र हुए थे। भारत और पाकिस्तान बाबा साहेब ने भारत का संविधान लिखा जो भारत का ही नही अपितु विश्व का सबसे महान लोकतंत्र बना और आज पाकिस्तान किस प्रकार से दुर्दशा का शिकार है। ये संविधान इतना लोकप्रिय क्यो बना क्योंकि बाबा साहब ने देश के हर वर्ग चाहे वह पिछड़ा हो या दलित हो सभी को सम्मान से जीने का अधिकार दिलाया आज देश पर कोई भी संकट आता है तो पूरा देश संविधान की तरफ आंखे गाड़ कर देखता है। उन्होंने एक ऐसी रचना की जिसमे हर एक मुश्किल का समाधान है। चाहे वह क्षेत्रवाद हो चाहे जातीवाद अगर हम संविधान का पालन करते है तो हमे किसी भी स्थिति में मुश्किलो का सामना नही करना पड़ेगा वन्ही श्री राठौड़ ने बताया कि किरण बेरवा ने संविधान को करीब से पड़ कर बताया कि बाबा साहब के लिखे हर शब्द हर वाक्य अपने आप मे एक कथा है ओर यदि हम उनके प्रति अगर सच्ची श्रद्धांजलि व्यक्त करना चाहते है तो अश्ली श्रद्धांजलि वही होगी कि उनकी हर एक बात को अपने जीवन मे उतारे तो शायद ही इससे अच्छी श्रधांजलि कोई बाबा साहेब के प्रति कोई होगी। यह एक दिन का विषय नही है इसे हमेशा ही साथ ले कर चलना है । वाटर कूलर तो इस दिशा में एक कदम है। लोक कल्याण के लिए व आमजन को सुविधा मुहैया कराने के लिए ये मेरे साथीयो की एक पहल है ऐसे और भी इस दिशा में कार्य करेंगे। सभी साथीगण जिनके प्रति आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने एक जन सहयोग की नई राह पर कदम रखा और ये कदम यूँ ही आगे बढ़ते रहेंगे ये कामना करता हूँ इन्ही शब्दो के साथ उन्होंने अपने वक्तव्य को विराम दिया
वन्ही सहायक प्राध्यापक डॉ. संगीता शाक्य ने अपने उदभोदन मे बाबा साहब को नमन कर कहा कि गरीब वर्ग एक ऐसा वर्ग है जो अपने घर से निकलता है तो शुद्ध पानी पीने के लिए उसकी तलाश करता है क्यो की वह गरीब 20 रुपए का बोतल बन्द पानी खरीद के नही पी सकता क्यो की इतना पैसा उनके पास होता नही और ये जो पहल है ऐसे जन मानस के लिए बहुत ही उपयोगी है। जो ये बाबा साहब की प्रतिमा वाला पार्क है ये शहर के बस स्टेशन के काफी नजदीक है और यंहा कई यात्रीयो का दिन रात आना जाना लगा रहता है इस पहल से यंहा से गुजरने वाले कई यात्रियों को इस भीषण गर्मी में ठंडा पानी मिलेगा जिससे उन्हें राहत मिल सके यही हमारे महाविद्यालय का उद्देश्य था चुकी कल बाबा साहब की जयंती है और इस कार्यक्रम को रखने का उद्देश्य यही था कि कल यंहा श्योपुर जिले के कई नागरिक बाबा साहब को माल्यर्पण करने आएंगे ऐसे में उन्हें भीषण गर्मी में जो शुद्ध व शीतल जल उनके लिए उपयोगी साबित होगा वन्ही हमारा भी उद्देश्य पूर्ण होगा। क्यो की बाबा साहब ने हर वर्ग के लिए कार्य किया है तो क्यो न हम भी उनके बराबर तो नही अपितु उनके मार्ग पर चलने की एक पहल-कोसिस करे धन्यवाद आभार के साथ अपना वक्तव्य खत्म किया।इनके बाद
डॉ. बिरेन्द्र सिह ने कहा यह एक पहल है अभी तो लम्बी चलना है। यह कार्यक्रम बहुत ही कम समय मे तैयार किया गया कार्य है हमारा उद्देश्य था कि महान आत्मा बाबा साहब के जन्म दिवस के उपलक्ष में कुछ ऐसा किया जाए कि जो बाबा साहब के कार्यो की तरह ही जन उपयोगी हो उनकी इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए सभी साथियों से विचार कर इस पहल की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर वाटर कूलर लगा कर जनसेवा की शुरुआत की जाए और हम जानते है कि हमारे संविधान के रचियता बाबा साहब आंबेठकर का 14 अप्रेल को 130वा जन्म दिवस है जिसे भारत का हर नागरिक बड़े ही गर्व से मनाता आया है और मनाता रहेगा और उनके पथ पर जन हित मे कार्य करते रहेंगे। इन्ही कामनाओ के साथ जय हिंद जय भारत के साथ अपने वक्तव्य को विराम दिया और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर एस पी राठौड़ प्राचार्य एवं अतिथि के रूप में सुश्री मिनी अग्रवाल सीएमओ नगरपालिका शिवपुर ने भाग लिया एवं इस कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर प्रताप शाक्य एवं आभार प्रदर्शन डॉ.वीरेंद्र सिंह ने किया इसमें विशेष सहयोग एनसीसी ऑफिसर अरविंद कुमार दोहरे, महेंद्र कैथवास, वीर सिंह बर्थडे, दत्तपाल सिंह, डॉ राजाराम मुवेल, डॉक्टर संगीता शाक्य, डॉ खेमराज और सुरेंद्र रेखा सोलंकी, ज्योत्सना मेघवाल, आदि ने किया इस अवसर पर डॉक्टर ओपी शर्मा, डॉक्टर एसएन शर्मा, डॉक्टर विनोद शाक्य, डॉ लक्ष्मण सिंह गुर्जर, डॉक्टर आसिफ कुरेशी, रवि प्रताप सिंह, शिवम, सुरेंद्र सिंह श्री विनोद कुशवाहा, श्री देवेंद्र कुशवाहा, श्री जीतेंद्र साकेत, श्री लोकेंद्र जाट, श्री गोविंद नागर, डॉ.सावित्री भगोरे, कुसुमलता महावी, कविता, भारतीय जमरा, सर्वेश मौर्य, वकील कौशल हेमराज, आर आर पी बाजूला, हरिमोहन फ्लोर, देवीशंकर जाटव, रघुवीर बाथम, कन्हैया लाल, महेंद्र,वगणेश धूलिया तथा एनसीसी और एनएसएस के कैडेट्स भी उपस्थित रहे

मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ.एसडी राठौर ने बाबा साहब को सूरज की उपमा दी एवं मानवतावादी भावनाओं को व्यवहार में लाने की बात कही

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *