Breaking News
Home / Bollywood / महाराष्ट्र में कल रात 8 बजे से शुरू होगा “ब्रेक द चेन” अभियान, कल रात से 15 दिनों का जनता कर्फ्यू-सीएम उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में कल रात 8 बजे से शुरू होगा “ब्रेक द चेन” अभियान, कल रात से 15 दिनों का जनता कर्फ्यू-सीएम उद्धव ठाकरे

Spread the love

डीएनयु टाईम्स (गजाल रिजवी, मुंबई)

13 अप्रैल 2011

महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां कल रात 8 बजे से सख्ती शुरू

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में नई पाबंदियों का ऐलान किया है ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में हालात काफी गंभीर हैं और अस्पतालों पर दबाव है सीएम ठाकरे ने कहा कि सख्त कदम उठाने का वक्त आ गया है मैं लॉकडाउन की बात नहीं कर रहा हूं,लेकिन जो पाबंदियां लगाई जा रही हैं
वो लॉकडाउन की तरह ही हैं रोजी रोटी जरूरत है लेकिन जान बचाना भी जरूरी है

महाराष्ट्र में क्या लगाए गए प्रतिबंध?
कल रात को 8 बजे से ब्रेक द चेन अभियान लागू किया जाएगा, पूरे राज्य में धारा 144 लागू रहेगी.
पूरे राज्य में अगले 15 दिनों तक संचारबंदी लागू की जाएगी, बिना जरूरत के आना जाना बंद करना होगा. अगर जरूरी काम नहीं है,तो आप घर के बाहर नहीं निकलेंगे, इसे जनता कर्फ्यू जैसा ही समझें
जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं
और दफ्तर बंद रहेंगे.
ट्रांसपोर्टेशन बंद नहीं हो रहा है ये सभी चीजें सिर्फ जरूरी चीजों के लिए खुली रहेंगीं
जो कंस्ट्रक्शन के लोग हैं उनसे विनती है कि जहां पर काम चल रहा है वहीं मजदूरों के रहने की व्यवस्था करें.
रेस्टोरेंट में आप टेक अवे कर सकते हैं
वहां बैठकर खाना नहीं खा सकते हैं गरीबों कार्ड धारकों को तीन महीने तक तीन किलो गेंहूं और दो किलो चावल मुफ्त दिए जाएंगे, शिवभोजन थाली को पहले 5 रुपये में दिया जाता था, उसे अब मुफ्त में दिया जाएगा

कंस्ट्रक्शन में काम करने वाले मजदूरों को 1500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी हमारे पास 12 लाख मजदूरों रजिस्टर हैं, जिन्हें ये मदद दी जाएगी रजिस्ट्रेशन वाले हॉकर्स को भी आर्थिक मदद दी जाएगी इसके अलावा परमिट होल्डर रिक्शा चालकों को भी 1500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि, कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं इसलिए परीक्षाओं को हम बाद में करवा सकते हैं
उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से मैं अलग-अलग लोगों से चर्चा कर रहा हूं लेकिन अगर ये वक्त हमारे हाथ से निकल गया तो कोरोना की स्थिति और खराब होती चली जाएगी हमारे यहां 1200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है
जिसका इस्तेमाल हॉस्पिटलों में किया जा रहा है.ऑक्सीजन की लगातार सप्लाई जारी, एयरफोर्स के सहयोग की मांग
सी एम ठाकरे ने कहा कि रेमेडेसिवीर की मांग तेज हो चुकी है
हमारे पास ये दवा आना शुरू हो गया है
जहां से रेमेडेसिवीर मिल पा रहा हैवहां से हम खरीद रहे हैं,हमने केंद्र से ऑक्सीजन के लिए भी मांग की है हम कोई भी मरीजों की संख्या या मौतों को छिपाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं
जो हालात हैं वो सभी के सामने हैं इसीलिए हमने पीएम से ऑक्सीजन की मांग की है यहां जितनी भी इंडस्ट्री हैं उनसे भी ऑक्सीजन ली जा रही है.

About DNU TIMES

Check Also

बेमिसाल इंदौर ने बनाई मिसाल, रंगपंचमी की गैर में शामिल हुए 5 लाख से ज्यादा लोग, गैर के कुछ देर बाद ही नगर निगम ने चमकाई सड़कें

Spread the loveडीएनयु टाइम्स, इंदौर बेमिसाल इंदौर ने बनाई मिसाल, रंगपंचमी की गैर में शामिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *