*डॉ अम्बेटकर के और नजदीक लाएगा यह एप*
*आज बाबा भीम राव अम्बेडकर की १३० वी जयंती के दिन पूरे अम्बेटकर राइट्स समाज के लिए , एक डिजिटल सोशल पलटेफ़ोर्म बाबा शॉट्स लॉंच किया गया*
*संजय यादव (बाबा)9926010420*
ये पूरी तरह भारतीय सोशल मीडिया एंटर्टेन्मेंट एप है । इसका उद्देश्य एंटर्टेनमेंट के माध्यम से समाज को जाग्रत करना और बाबा साहेब के विचारों को देश दुनिया तक पहुँचाना है । बाबा शॉट्स एक शॉर्ट विडीयो प्रेज़ेंट करने एप है । जैसे जल्द ही बैन किया गया एक चायनीज़ एप टिक – टोक था । उसके बाद देश में ही निर्मित ,कई एप पलटेफ़ोर्म इस मार्केट में आए जिसमें मुख्य है एम एक्स प्लेअर का टका – टक , फ़ेसबुक का रील्ज़ , चिंगारी , मूली आदि । बाबा शॉट्स के लॉंच समारोह में इस एप को लाने वाले चर्चित निर्माता – निर्देशक संजीव जायसवाल ने बताया , ये देश दुनिया के उन करोड़ों अम्बेदकराईटस का अपना सोशल मीडिया पलटेफ़ोर्म है , जिसके माध्यम से हम बाबा साहेब के विचारों को दूर दूर तक फैला सकेंगे । देश दुनिया में फैले बाबा साहेब को मानने वाले लोग एक प्लेटफ़ॉर्म पे इक्कठे होकर संगठित हो सकेंगे ।निर्माता – निर्देशक संजीव जायसवाल फ़िल्म शूद्र – द राइसिंग के बाद उठे विवाद के बाद से ही दलित समाज में पहचाने जाने लगे । देश दुनिया के करोड़ों Ambedkerite ने मिल कर उनका साथ दिया था , तब जा कर शूद्र फ़िल्म थेटरस में release हो पायी थी । संजीव जायसवाल का कहना है , की ये बाबा शॉट्स सोशल मीडिया एप उन सारे अम्बेदकराईटस को हमारा प्यार भरा तोहफ़ा है । जिन्होंने हमारा साथ दिया , हमको इतना प्यार और सम्मान दिया ।सिर्फ़ इतना ही नहीं , हमने शूद्र के बाद से लगातार दलित समाज के इतिहास पर बहुत काम किया । और ऐसी बातों के बारे में जाना , जिसके बारे में किसी को पता ही नही । इतिहास में उन गाथाओं को जगह ही नहीं दी गयी । हमने उस पर काम किया । और कई फ़ीचर फ़िल्मों का निर्माण भी किया । जिन्मे प्रमुख है , बग़ावत , कोटा – द रेज़र्वेशन , मेरी आवाज़ सुनो ,और कुछ वेबसेरीस जो ना सिर्फ़ समाज की आँखें खोलेंगी बल्कि लोगों को भेद भाव के ख़िलाफ़ जागरूक भी करेंगी ।
निर्देशक संजीव जायसवाल ने दलित समाज के युवाओं से आहवाहन किया है की वो ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें , विडीयो बनाय और शेयर करें । बाबा शॉट्स को दुनिया का no # 1 शॉर्ट्स वेडीयो सोशल मीडिया एप बना कर सारी दुनिया को अपनी ताक़त का एहसास दिलाय।